Johar Live Desk : रिलायंस Jio से जुड़ी कंपनी केयरएक्सपर्ट ने इजिप्ट की टेलीकॉम इजिप्ट के साथ मिलकर एक आधुनिक नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत यह प्लेटफॉर्म अस्पतालों के लिए डिजिटल मेडिकल रिकॉर्ड और डेटा मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाएगा। यह प्लेटफॉर्म इजिप्ट के नेशनल क्लाउड में डेटा स्टोर करेगा और वैश्विक मानकों के अनुसार काम करेगा।
केयरएक्सपर्ट 500+ अस्पतालों को दे रही है हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी समाधान
केयरएक्सपर्ट एक अग्रणी AI आधारित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो भारत में अपोलो, सीके बिड़ला, रिलायंस, आर्टेमिस, एचसीएल, सिप्ला, रक्षा मंत्रालय, बीएचईएल और टाटा ग्रुप जैसे बड़े संगठनों को अपनी सेवाएं दे रही है। यह कंपनी 6 देशों में 500 से ज्यादा अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों को अपनी तकनीक प्रदान कर रही है, जिससे लगभग 1.5 करोड़ मरीजों को इलाज में मदद मिली है। केयरएक्सपर्ट की संस्थापक और CEO निधि जैन ने कहा, “हमारा अनुभव हमें इजिप्ट में यह बड़ा कदम उठाने का हौसला देता है। टेलीकॉम इजिप्ट के साथ मिलकर हम इजिप्ट के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।”
मरीजों का डेटा रहेगा सुरक्षित
टेलीकॉम इजिप्ट के CEO मोहम्मद नस्र ने कहा, “यह प्लेटफॉर्म अस्पतालों को आसान और सुरक्षित तकनीक देगा, मरीजों का डेटा सुरक्षित रखेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को तेज करेगा। यह इजिप्ट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2030 के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।” यह नया प्लेटफॉर्म अस्पतालों की मौजूदा प्रणालियों के साथ आसानी से जुड़ जाएगा, बिलिंग को सरल बनाएगा और डेटा की गोपनीयता बनाए रखेगा। क्लाउड तकनीक की मदद से भविष्य में AI और IoT जैसे नए समाधान भी जोड़े जा सकेंगे।
Also Read : राहुल गांधी का मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला