Johar Live Desk : भारत की प्रमुख डिजिटल सेवा कंपनी रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। अब ग्राहक सिर्फ ₹50 में अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूज़र अपने मनचाहे नंबरों से मेल खाता हुआ मोबाइल नंबर ले सकते हैं।
क्या है “मैचिंग नंबर” ऑफर?
ग्राहक अपनी जन्मतिथि, वाहन नंबर, पुराने मोबाइल नंबर या किसी भी लकी नंबर से मेल खाने वाला नया जियो नंबर चुन सकते हैं। इसमें 4 से 7 डिजिट तक के अंतिम नंबरों का संयोजन चुना जा सकता है।
ऑफर की खास बातें
- ₹500 की जगह सिर्फ ₹50 में उपलब्ध (सीमित समय के लिए)
- एक बार में 4 तक पसंदीदा नंबर चुने जा सकते हैं
- कोई नंबर सीरीज़ की बंदिश नहीं
- कोई भी मोबाइल नंबर से मिलाकर नया जियो नंबर लें
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
- MyJio ऐप, www.jio.com, या किसी जियो रिटेलर पर जाएँ
- पसंद का नंबर चुनें और बुक करें
- सिम की फ्री होम डिलीवरी या नजदीकी स्टोर से एक्टिवेशन कराएं
जरूरी जानकारी
- बुकिंग के बाद KYC और सत्यापन पूरा करना होगा। उसके बाद नया सिम जियो प्रीपेड प्लान के साथ एक्टिव हो जाएगा।
- अधिक जानकारी के लिए www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें।
Also Read : CM हेमंत सोरेन ने अस्पताल पहुंचकर कड़िया मुंडा का हालचाल जाना