Johar live Desk : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक ने ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा शुरू की है। यह सुविधा ग्राहकों के बैंक खाते में पड़े अतिरिक्त पैसे को स्वचालित रूप से कम जोखिम वाले ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेगी। इससे ग्राहकों को अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा। यह पूरी प्रक्रिया जियोफाइनेंस ऐप के जरिए डिजिटल होगी।
कैसे काम करेगा ‘सेविंग्स प्रो’?
जियो पेमेंट्स बैंक के खाताधारक कुछ ही क्लिक में अपने खाते को ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। अपग्रेड के बाद ग्राहक न्यूनतम ₹5,000 की सीमा तय कर सकेंगे। इससे ज्यादा जमा राशि अपने आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश हो जाएगी।
- निवेश की सीमा : रोजाना अधिकतम ₹1,50,000 तक निवेश किया जा सकता है।
- पैसे निकालने की सुविधा : निवेश का 90% हिस्सा (अधिकतम ₹50,000) तुरंत निकाला जा सकता है। बाकी राशि 1-2 कार्यदिवस में मिलेगी।
कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
इस सेवा में कोई एंट्री/एग्जिट लोड, छिपा शुल्क या लॉक-इन पीरियड नहीं है। ग्राहक अपने निवेश पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं, म्यूचुअल फंड चुन सकते हैं, सीमा बदल सकते हैं और ऐप पर रिटर्न ट्रैक कर सकते हैं।
सीईओ का बयान
जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, “आज के समय में लोग अपनी बचत से ज्यादा कमाई चाहते हैं। ‘सेविंग्स प्रो’ निष्क्रिय पैसे को कमाई का जरिया बनाएगा। बिना कागजी कार्रवाई और शुल्क के यह सेवा भारतीयों के धन प्रबंधन को आसान बनाएगी।”
हर किसी के लिए आसान निवेश
जियो पेमेंट्स बैंक का कहना है कि ‘सेविंग्स प्रो’ अनुभवी और नए निवेशकों दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सेवा वित्तीय निर्णयों को सरल बनाकर हर भारतीय तक निवेश के अवसर पहुंचाएगी। जून 2025 तक बैंक के पास 25 लाख से ज्यादा ग्राहक और 358 करोड़ रुपये का जमा आधार है, जहां ब्याज दर 2.5% है, जबकि ओवरनाइट फंड्स से 5-6% रिटर्न की उम्मीद है।
Also Read : POK अपने आप हमारा होगा : राजनाथ सिंह