Johar Live Desk : Jio BlackRock एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17,800 करोड़ रुपये (~2.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक का निवेश जुटाया है। कंपनी ने तीन नकद/ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे, जिनमें Jio-BlackRock ओवरनाइट फंड, Jioब्लैकरॉक लिक्विड फंड और Jio-BlackRock मनी मार्केट फंड शामिल हैं। इस दौरान 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से ज्यादा व्यक्तिगत निवेशकों ने इन फंडों में हिस्सा लिया।
Jio-BlackRock एसेट मैनेजमेंट, Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। 30 जून को शुरू हुआ यह NFO 02 जुलाई को समाप्त हुआ। यह भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा NFO साबित हुआ, जिसने Jio-BlackRock को देश की 47 फंड हाउसों में शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, “हमारे पहले NFO को संस्थागत और खुदरा निवेशकों से जबरदस्त समर्थन मिला है। यह हमारी निवेश रणनीति, जोखिम प्रबंधन और डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण पर भरोसे को दर्शाता है। यह भारत के तेजी से विकसित हो रहे निवेश परिदृश्य में हमारी मजबूत उपस्थिति का पहला कदम है।”
Jio-BlackRock ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ भी शुरू किया है। इस पहल के तहत Jioफाइनेंस ऐप के माध्यम से निवेशक कुछ ही मिनटों में अपना निवेश खाता खोल सकते हैं, जिससे ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है।
Also Read : गोपाल खेमका ह’त्याकां’ड : बिहार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, DGP ने कहा- जल्द होगा खुलासा