Ranchi : झारखंड सरकार राज्य की बंद पड़ी कोयला खदानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रही है। इस दिशा में पहला कदम 21 जुलाई 2025 को उठाया जाएगा, जब झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDCL) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के बीच एक एमओयू (समझौता) पर हस्ताक्षर किया जाएगा।
राज्य में CCL, BCCL और ECL तीन कोयला खनन कंपनियां हैं। इनमें कई ऐसी खदानें हैं, जिनका खनन कार्य पूरा हो चुका है और अब उनका उपयोग नहीं हो रहा है। अब इन खदानों को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा, ताकि लोग खनन की प्रक्रिया और औद्योगिक तकनीक को करीब से देख सकें।
CCL के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र ने बताया कि यह योजना राज्य सरकार और CCL की साझा पहल है। 21 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में खेल और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार भी मौजूद रहेंगे। इस परियोजना से न सिर्फ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकते हैं।
Also Read : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर उजागर हुआ नकल रैकेट, पकड़े गए 17 अभ्यर्थी
Also Read : कांटाटोली से बूटी मोड़ तक फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू, फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार
Also Read : क्या आपको भी e-PAN Card डाउनलोड करने का आया है मेल, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है धोखाधड़ी