Ranchi : झारखंड हाइकोर्ट ने राजधानी रांची के सरकारी और ITI बस स्टैंडों की बदहाली सहित तीन महत्वपूर्ण मामलों पर स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया में मामला उछलने के बाद चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लिया और प्रकाशित खबर को जनहित याचिका (PIL) में तब्दील कर दिया। कोर्ट ने रांची नगर निगम को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई आज, 20 अगस्त 2025 को होगी।
कांके रोड और अशोक विहार के मामले भी PIL में तब्दील
हाइकोर्ट ने दो अन्य मामलों पर भी स्वतः संज्ञान लिया है। कांके रोड पर सब्जी बिक्री और वाहन पार्किंग से उत्पन्न ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे PIL में तब्दील किया गया। इसके अलावा, अशोक विहार में 15 फीट नाले के अतिक्रमण के कारण घरों में गंदा पानी घुसने की खबर पर भी कोर्ट ने संज्ञान लिया और इसे PIL में शामिल किया। दोनों मामलों में रांची नगर निगम और सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इनकी सुनवाई भी आज होगी।
रांची नगर निगम की टीम ने किया बस स्टैंडों का निरीक्षण
रांची नगर निगम की एक टीम ने मंगलवार को ITI बस स्टैंड और भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटाटोली का निरीक्षण किया। ITI बस स्टैंड में लगातार बारिश के कारण कीचड़ और जलजमाव की स्थिति देखी गई। उपप्रशासक ने संबंधित सुपरवाइजर को जेसीबी से समतलीकरण, कीचड़ हटाने, स्टोन डस्ट डालकर गड्ढों को भरने और जलजमाव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। कांटाटोली बस टर्मिनल में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स व्यवस्था की समीक्षा की गई। संवेदक को मरम्मत और गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया।
परिवहन मंत्री ने दिए सुधार के निर्देश
राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने बस स्टैंडों की दुर्दशा को गंभीरता से लिया है। उन्होंने रांची के उपायुक्त को एक्स के माध्यम से तत्काल सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में आग्रह किया। 19 अगस्त को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर को टैग करते हुए मंत्री ने यह निर्देश जारी किया।
सरकारी बस डिपो को कंडम घोषित करने की तैयारी
परिवहन विभाग ने सरकारी बस डिपो को कंडम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है। डीटीओ ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर बस डिपो की संरचनाओं का निरीक्षण कर इसे कंडम घोषित करने या आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कंडम घोषित होने के बाद परिवहन विभाग इस पर नये सिरे से विचार करेगा। इसके अलावा, सदर एसडीओ को पत्र लिखकर बस डिपो के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है।
Also Read : झारखंड में 25 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश, आठ जिलों में अलर्ट जारी