Ranchi : झारखंड की हेमंत सरकार ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को अब मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में शामिल कर लिया गया है। इस फैसले के बाद अब इस योजना के लाभार्थियों को भी 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह इलाज आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ट्रस्ट मोड में उपलब्ध होगा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक को गंभीर बीमारी योजना में शामिल 21 बीमारियों के लिए पैकेज तय करने का निर्देश दिया।
सहियाओं को मिलेगा अतिरिक्त प्रोत्साहन
बैठक में सहियाओं को ई-केवाईसी में सहयोग के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का भी फैसला हुआ। अभी तक सहियाओं को प्रति कार्ड 5 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। अतिरिक्त 5 रुपये का भुगतान राज्य सरकार करेगी। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में भेजा जाएगा।
हर माह होगी अस्पतालों के चयन की बैठक
अपर मुख्य सचिव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों को जोड़ने के लिए हर माह बैठक करने और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बेहतर अस्पतालों को शामिल करना जरूरी है। इसके लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा ताकि झारखंड के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
Also Read : झारखंड में मौसम से लोग परेशान, कभी तेज धूप, तो कभी मूसलाधार बारिश… जानें आज का हाल