Jamshedpur: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की बहाली को लेकर गुरुवार को झारखंड चेतना मंच ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। यह कार्यक्रम स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और समर्थन जताया।
यात्रियों ने मांग की कि टाटा-थावे एक्सप्रेस, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस, टाटा-जयनगर एक्सप्रेस और टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर, मेमो और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन पर तत्काल बहाल किया जाए।
गौरतलब है कि कोरोना काल में रेलवे ने इन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया था। लेकिन अब सामान्य स्थिति बहाल होने के बावजूद ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं किया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभियान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार और भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को पार्टी नेतृत्व और रेलवे अधिकारियों तक मजबूती से पहुंचाया जाएगा। झामुमो नेता लालबाबू सरदार, शैलेश सिंह, शिवशंकर यादव, बैकुंठ चौधरी, मुनचुन झा, संजीव द्विवेदी, उमेश महतो, प्रदीप मुखी, नटवर करुआ, श्रीनिवास यादव, बाबू तिवारी, बबुआ झा और सतीश मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व कर रहे झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी और राहुल यादव ने कहा कि मंच का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और स्थानीय सांसदों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।
Also read: बहरागोड़ा में बड़ी कार्रवाई, 19 किलो अफीम के साथ युवक धराया…