Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय दिवाली मेला में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा।
जेसोवा की ओर से यह मेला हर वर्ष सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, जिसमें महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों की भागीदारी होती है। इस वर्ष का मेला भी रंगारंग कार्यक्रमों, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, फूड स्टॉल और मनोरंजन के कई आकर्षणों के साथ आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जेसोवा के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने मेला की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जेसोवा की सचिव मनु झा, कोषाध्यक्ष शिवानी सिंह, कार्यकारिणी समिति सदस्य निक्की टोप्पो, जेसिना सिद्दीकी और ऋचा वर्णवाल शामिल थीं।
Also Read : रेल यात्रियों की शिकायतों का आंकड़ा 61 लाख पार, सुरक्षा और सफाई सबसे बड़ी चुनौती…