Johar Live Desk : दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिकाओं में शुमार विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक ने भारत के दो सितारों को 2024 का ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ घोषित किया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह गौरव हासिल किया है. बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया, जब वे 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने. पूरे साल में उन्होंने 71 टेस्ट विकेट लिए और भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए.
वहीं, महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2024 को पूरी तरह अपने नाम कर लिया. उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 1659 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, जो महिला क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 4 शतक लगाए और अपनी कप्तानी में RCB को पहली WPL ट्रॉफी भी जिताई.
प्रकाशन ने 31 वर्षीय इस खिलाड़ी के बारे में लिखा, जिन्हें अपने युग का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज माना जाता है. “भारतीय क्रिकेट के लिए एक घटनापूर्ण वर्ष में, उनकी सफलता काफी हद तक, यदि पूरी तरह से नहीं, तो एक कारक पर निर्भर करती है: उनके पास गेंद थी या नहीं. शायद ही कभी कोई क्रिकेटर इतना प्रभावशाली तरीके से सामने आया हो, जैसा कि उसने 2024 में किया.”
इस उपलब्धि के साथ विजडन ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट की ताकत को दुनिया के सामने रखा है. साथ ही, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी घोषित किया गया है.
Also Read : बोकारो एनका’उंटर के बाद महिला सहित दो नक्सली पकड़ाये थे जिंदा
Also Read : UPSC में 17वां रैंक हासिल करने वाली बिहार की संस्कृति त्रिवेदी का है रांची से नाता
Also Read : प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया UPSC में Top, देखें पूरा Result