Johar Live Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने 20 मई को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना शानदार एंट्री किया। तरुण तहिलियानी के डिज़ाइन किए गए गुलाबी (पिंक) आउटफिट में वह एकदम रॉयल प्रिंसेस की तरह नजर आईं। यह आउटफिट बनारस में हाथ से तैयार किया गया था।
जाह्नवी ने ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर से पहले रेड कार्पेट पर अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया। उन्होंने अपने कान्स डेब्यू की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा कीं और लिखा – “78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होमबाउंड।” इन तस्वीरों में वह फ्रेंच रिवर के किनारे अलग-अलग पोज में नजर आईं।
View this post on Instagram
जाह्नवी का लुक रिया कपूर ने स्टाइल किया था। कोर्सेट टॉप, प्लीटेड स्कर्ट और मैचिंग ड्रेप के साथ उनका लुक ट्रेडिशनल और मॉर्डन का बेहतरीन मेल था। सिर पर घूंघट ने इस लुक को खास देसी टच दिया। हीरे और मोतियों के हार, ग्लोइंग मेकअप और बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी निखार दिया। रेड कार्पेट पर उनके साथ करण जौहर, नीरज घायवान, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी नजर आए। जाह्नवी के इस लुक ने उनकी मां, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिला दी।
Also Read : अबूझमाड़ के EN’COUNTER में मा’रा गया डेढ़ करोड़ा का इनामी नक्सली बसवा राजू
Also Read : हाईवा पलटने से शराब की बड़ी खेप बरामद, चालक फरार