रांची। बिजली कनेक्शन काटने का फर्जी मेसेज भेजकर लोगों के बैंक अकाउंट साफ करने वाले जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल्स के एक और गैंग का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने 16 लाख नगद के साथ पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जामताड़ा के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने साइबर क्राइम के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत इन आरोपियों को जामताड़ा और नारायणपुर से गिरफ्तार किया गया है।
इस गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आइपीएस राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इस टीम ने सतुआटांड़ निवासी रियाज अंसारी, सियाटांड़ गांव के बिनोद मंडल तथा शंभुनाथ मंडल को गिरफ्तार किया।
बाद में उनकी निशानदेही पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव के लक्ष्मण दत्ता और बिष्टोपुर गांव से मिलन दा को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि इस मामले का आरोपी मदनाडीह गांव का आनंद दत्ता भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान लक्ष्मण दत्ता के घर से 16 लाख 38 हजार रुपये नगद, 11 मोबाइल और 13 सिम जब्त किए गए। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।