Jamshedpur : जमशेदपुर जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में रायगढ़ा पुलिस ने चोरी के एक मामले में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। उन्होंने बताया कि रायगढ़ा पुलिस को चोरी से जुड़े सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिले थे, जिसके आधार पर शुक्रवार देर रात चाकुलिया के गुलगुलिया पाड़ा वाजपेयी नगर में छापा मारा गया। छापेमारी में स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया।
छापेमारी के दौरान गीता सबर नामक महिला के घर से सोना और चांदी के जेवरात जब्त किए गए। हालांकि, इस मामले की मुख्य आरोपित नेहा सबर घर पर मौजूद नहीं थी और फरार है। पुलिस ने गीता सबर को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद सामानों में सोने के जेवरात में एक नेकलेस, 14 कान की बालियां, 4 गले के लॉकेट, 2 अंगूठियां और एक तख्ती – कुल वजन 47 ग्राम और चांदी के जेवरात में 37 पायल, 4 कमरबंद, 4 कमर के झपटे, 8 माथे के फूल, 25 गले की चेन, 12 चूड़ियां, 15 बेबी बल्ला, 8 तख्ती, 4 पोला, 72 अंगूठियां, 1 गोड़ी सहित एक चांदी की थाली शामिल है।
पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।
इस छापेमारी में थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अजीत कुमार, एएसआई पितांबर मंडल, हवलदार लागेन हेंब्रम, आरक्षी रंजीत टोप्पो, महिला चौकीदार नेपाली नायक, रूमा महतो सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
Also Read : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना से 17 हजार महिलाएं होंगी बाहर…जानें क्यों
Also Read : भूधंसान से गिरिडीह का मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, सीसीएल ने शुरू किया मरम्मत कार्य
Also Read : रांची में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल RIMS-2, जल्द रखी जाएगी आधारशिला
Also Read : आज खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी भी लेंगे हिस्सा