Johar Live Desk : भारतीय सेना ने एक साहसिक सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला बोला है. सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में करीब 80 से 90 आतंकवादी मारे गए हैं. इस एयर स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के प्रमुख शिविर तबाह कर दिए गए है. मिली जानकारी के अनुसार सेना की इस कार्रवाई में बहावलपुर और मुरीदके स्थित दो बड़े आतंकी अड्डों को प्रमुख रूप से निशाना बनाया गया, जहां 25-30 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. ये दोनों स्थान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बड़े ठिकाने माने जाते हैं.
भारतीय एजेंसियां अब अन्य ठिकानों पर मारे गए आतंकियों की पहचान और उनकी संख्या की पुष्टि में जुटी हैं. सेना के इस ऑपरेशन को आतंकी नेटवर्क की रीढ़ पर बड़ा हमला माना जा रहा है. इस सैन्य कार्रवाई के बाद हरियाणा और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासकर पठानकोट, जो कि एक संवेदनशील इलाका है. वहां के डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घंटों तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. एयरफोर्स बेस और अन्य सुरक्षा संस्थानों पर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है.
Also Read : बौखलाए पाकिस्तान कर रहा सीमा पर फायरिंग, तीन भारतीय की मौ’त
Also Read : ट्राइ जंक्शन में पलामू पुलिस को मिली सफलता, झारखंड-बिहार पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
Also Read : Big Breaking : पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (VIDEO)
Also Read : रांची के डोरंडा क्षेत्र में होगा मॉक ड्रिल, जिलावासियों को करना होगा यह काम
Also Read : बच्चा चोर समझ ह’त्या कर दफना दी बॉडी, 10 दिन बाद कैसे हुआ खुलासा… जानें