Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा इलाके से एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे शहर को हिला दिया। घाघीडीह सेंट्रल जेल में तैनात एक 55 वर्षीय कक्षपाल संजय कुमार सिंह पर 9 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का इल्जाम लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर की छत पर ले गया। इल्जाम है कि छत पर खक्षपाल ने मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया। बच्ची घर लौटी तो उसके व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी को बच्ची के साथ जाते हुए पाया गया। फुटेज सामने आते ही घरवालों और इलाके के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गाया। गुस्साए लोग आरोपी के तीन मंजिला फ्लैट पर पहुंचे और उसे पकड़कर धुन दिया। इस दौरान जब आरोपी की पत्नी ने बचाने की कोशिश की, तो भीड़ ने उसे भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
पुलिस पर पथराव, आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन भीड़ इतनी बेकाबू थी कि पुलिस को भी पथराव और धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने संजय कुमार सिंह और उसकी पत्नी को भीड़ के चंगुल से निकाला और थाने ले जाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी पर पोक्सो एक्ट (POCSO Act) समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : जयराम महतो ने स्कॉर्पियो पर चढ़कर किया प्रचार, शोकॉज नोटिस जारी
