जैक रिजल्ट 2022: निक्की कुमारी कॉमर्स और मानसी साहा बनी इंटरमीडिएट आर्ट्स टॉपर

रांची: जैक की तरफ से इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स परीक्षा 2022 के नतीजे अब घोषित कर दिये गये हैं. स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने इंटरमीडिएट के वाणिज्य और कला के नतीजे घोषित किया. कॉमर्स में जामताड़ा जिला अव्वल रहा है, जबकि कला में खूंटी जिले के बच्चों का परफॉरमेंस सबसे बेहतर रहा है. 

कॉमर्स की स्टेट टॉपर बनी निक्की कुमारी

इंटरमीडिएट कॉमर्स में DVC +2 विद्यालय चंद्रपुरा की निक्की कुमारी ने स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. भीकेएम इंटर कालेज चास की श्रेया पांडेय स्टेट में सेकेंट टॉपर बनी.

वहीं उर्सूलाइन इंटर कालेज रांची की नुसरत जहां, संजना प्रमाणिक और रामलखन सिंह यादव कालेज तिलैया की प्रगति सुसंग संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं. कामर्स की परीक्षा में 92.75 फीसदी कामर्स का नतीजा रहा.  

मानसी साहा बनी आर्ट्स की स्टेट टॉपर

इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में किसान मजदूर इंटर कालेज हजारीबाग की मानसी साहा को स्टेट टॉपर घोषित किया गया. संत जेवियर्स कालेज रांची के रोहित कच्छप पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं प्ल्स-2 उच्च विद्यालय बड़कागांव की अंचल कुमारी थर्ड स्टेट टॉपर बनी.