Ranchi: वर्ष 2026 में मैट्रिक परीक्षा से पहले झारखंड बोर्ड (जैक) के परीक्षार्थियों के लिए दो प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी। प्री-बोर्ड वन दिसंबर में और प्री-बोर्ड टू जनवरी में प्रस्तावित हैं। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने इन परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रश्नपत्र बनाने के लिए धनबाद सहित विभिन्न जिलों के हाई स्कूल शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। फरवरी 2026 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय का दो प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा। प्रश्नपत्र निर्माण में झारखंड एकेडमिक काउंसिल और सीबीएसई के कक्षा 10वीं के अंक प्रारूप का पालन अनिवार्य है। भाषाई विषयों को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। शिक्षकों को 27 सितंबर तक प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजिका तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। देरी होने पर शिक्षक जिम्मेदार होंगे।
धनबाद में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। यदि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्रों को जोड़ा जाए तो यह संख्या लगभग 70 हजार तक पहुंच सकती है।
जिला स्तर पर भी हाई स्कूलों के शिक्षकों को विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों की तैयारी और परिणाम बेहतर हो।
Also read:ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की बॉडी, पुलिस जुटी जांच में