Patna : दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनज़र बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कोलकाता, गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला, सिलीगुड़ी समेत 12 शहरों से बिहार के 6 बड़े शहरों के लिए विशेष बस सेवा की घोषणा की है।
इस सेवा के तहत प्रवासी बिहारी 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकेंगे और 20 सितंबर से 30 नवंबर तक बसों का परिचालन होगा। टिकट BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in/ से खरीदे जा सकते हैं।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
परिवहन निगम के अनुसार, बसें पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, गोरखपुर, कोलकाता, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत और सिलीगुड़ी के बीच चलाई जाएंगी। इस सेवा में AC और डीलक्स बसों का संचालन किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
त्योहारों का सीजन, भारी भीड़ की आशंका
गौरतलब है कि 22 सितंबर से नवरात्र, 2 अक्टूबर को दशहरा, 20 अक्टूबर को दिवाली, और 28 अक्टूबर को छठ पूजा है। इन पर्वों पर देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले प्रवासी बिहारी बड़ी संख्या में अपने घर लौटते हैं।
रेलवे ने भी दी सौगात
इसके साथ ही रेलवे ने भी त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। ट्रेन टिकट बुक करते समय कुछ खास शर्तों को पूरा करने पर मुफ्त में एसी कोच में अपग्रेड का लाभ मिल सकता है। BSRTC और रेलवे की इन पहलों से त्योहारों के दौरान बिहार आने-जाने वाले प्रवासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
Also Read : कुख्यात सरगना डब्लू सिंह ने SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण, पुलिस फाइल में दर्ज हैं 37 संगीन मामले