Johar Live Desk : आजकल पहचान चोरी (Identity Theft) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार लोगों को पता ही नहीं चलता कि उनके आधार कार्ड से किसी ने फर्जी सिम कार्ड निकलवा लिया है। ऐसे सिम का इस्तेमाल अगर कोई गलत काम में करता है, तो मुश्किल में आप फंस सकते हैं।
लेकिन घबराने की बात नहीं! अब आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चालू हैं – वो भी कुछ ही मिनटों में।
सरकार का नया पोर्टल आपकी मदद के लिए
भारत सरकार ने “संचार साथी” नाम से एक खास पोर्टल शुरू किया है – https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/, जिसकी मदद से कोई भी यूजर यह जान सकता है कि उसके आधार से कितने सिम लिंक हैं।
जानिए कैसे करें चेक:
- सबसे पहले ऊपर दिए लिंक पर जाएं।
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें।
- आपके नंबर पर एक OTP आएगा – उसे डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद आपके नाम से जारी सभी मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।
अगर कोई नंबर आपका नहीं है?
आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे:
- Required – अगर नंबर आपका है और आप इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
- Not Required – अगर नंबर आपका है लेकिन अब इस्तेमाल नहीं करते।
- Not My Number – अगर ये नंबर आपका नहीं है।
गलत नंबर को ‘Not My Number’ चुनकर Report बटन पर क्लिक करें। सरकार उस नंबर पर जरूरी कार्रवाई करेगी।