Ranchi : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया को जानकारी दी है। डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि मंत्री हफीजुल हसन की सिटी स्कैन रिपोर्ट में फूड एलर्जी, निमोनिया और टाइफाइड के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और जरूरत पड़ी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जाएगा।”
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि हफीजुल हसन की ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया था, जिससे उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। अस्पताल में सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं और इलाज जारी है।
मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की तबीयत को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी- प्राइमरी रिपोर्ट में फूड एलर्जी, निमोनिया और टाइफाइड के लक्षण#hafijulhasan #jharkhandnews #joharlive pic.twitter.com/v9gZNuxGLV
— Johar Live (@joharliveonweb) August 28, 2025
गौरतलब है कि हफीजुल हसन आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए जा रहे थे, जब रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया। बता दें कि मंत्री हफीजुल हसन की कुछ महीने पहले दिल्ली में हार्ट सर्जरी हुई थी और तब से डॉक्टरों ने उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी थी।
Also Read : SP के सख्त होते ही 25 वारंटी अभियुक्तों ने किया सरेंडर