Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन का आज एक अहम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं केकेआर के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रख सकती है.
मैच डिटेल्स :
- दिन और तारीख : बुधवार, 7 मई 2025
- स्थान : ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- समय : मैच रात 7:30 बजे से शुरू, टॉस शाम 7:00 बजे
- प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा और हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच पर आमतौर पर बल्लेबाजों को फायदा मिलता है, खासकर पहले हाफ में जहां गेंद बल्ले पर अच्छी आती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर
ईडन गार्डन्स में अब तक कुल 99 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 56 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं. इससे यह साफ होता है कि यहां रन चेज़ करना फायदेमंद हो सकता है.
टीमें इस स्थिति में :
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : 11 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : 11 में से केवल 2 मैच जीते, अंक तालिका में 10वें स्थान पर
संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, नूर अहमद, दीपक हुड्डा/उर्विल पटेल, खलील अहमद, अंशुल कंबोज.
Also Read : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एनकाउंटर, बस्तर में 22 नक्सली ढेर