Bokaro : बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन के उजाले में बंद सरकारी आवासों को निशाना बनाने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन मुख्य सदस्यों को बोकारो पुलिस की एसआईटी टीम ने धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ये चोर धनबाद से बाइक पर सवार होकर बोकारो के बालीडीह, गोमिया, बोकारो थर्मल, बेरमो, चंद्रपुरा और दुग्दा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने चोरों से चोरी का माल खरीदने वाले दो जेवर दुकानदारों को भी पकड़ा है। ये दोनों जोरापोखर और झरिया के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने 3 लाख 7 हजार 600 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, चोरों की निशानदेही पर जेवर व्यापारियों राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव के पास से 97 ग्राम गलाया हुआ सोना, एक किलो गलायी गई चांदी, 15 जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी बिछिया, एक पीस चांदी की सीकरी, 20 चांदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी बरामद किए गए हैं।
इस गिरोह के तीनों मुख्य आरोपी राजू अंसारी, फैयाज अंसारी और आबिद अंसारी धनबाद के जोरापोखर इलाके के निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजू अंसारी के खिलाफ बोकारो, धनबाद और बंगाल के विभिन्न जिलों में 55 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। फैयाज अंसारी पर 25 और आबिद अंसारी पर 19 मामले दर्ज हैं।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह गिरोह पूरी योजना के साथ काम करता था। ये चोर दिन में बंद सरकारी घरों की रेकी करते थे और एक ही दिन में कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। गिरोह धनबाद, बोकारो और बंगाल के पुरुलिया जिले में भी सक्रिय था।
Also Read : ओडिशा के स्कूल में छात्रों की शरारत ने लिया गंभीर मोड़, 8 बच्चों की आंखें चिपकी…