दारोगा ने गर्भवती पत्नी को मार दी गोली, हड़कंप

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक दारोगा ने अपनी गर्भवती पत्नी को गोलियों से भून डाला. दारोगा की इस करतूत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. पूरा मामला उल्दन थाना की बंगरा चौकी का है. जहां चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को सर्विस रिवॉल्वर से तीन गोली मार दी.

बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा की पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात को भी कहासुनी हुई, जिसके बाद शशांक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को तीन गोलियां मार दी. इसके बाद वहां से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. फिलहाल, पुलिस आरोपी दारोगा शशांक मिश्रा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

इधर मृतका की मां और दारोगा की सास ने कहा कि दहेज में 25 लाख रुपये कैश दिया था फिर भी वो सोने की 50 अंगूठी की मांग कर रहा था. आरोपी का ससुर भी यूपी पुलिस में दरोगा है. शशांक की पत्नी और मायके वालों का आरोप है कि आरोपी वो 50 सोने की अंगूठियां अतिरिक्त दहेज में मांग रहा था. मांग ना पूरी होने पर दारोगा ने गोली मारी है. शशांक की 2021 में शालिनी रावत से शादी हुई थी. मायके वालों के मुताबिक, उन्होने लगभग 40 लाख रुपये की शादी की थी. शादी के बाद भी शशांक अतिरिक्त दहेज की मांग करता था.

शालिनी ने कहा कि घर आते ही शशांक (दारोगा) ने कहासुनी के बाद पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दिया. जान बचाने के लिए मैं दूसरे के यहां भागी. वो पूरी 6 की 6 गोलियां मारने की फिराक में था. गनीमत रही कि गोली सीधे नहीं लगी. वहीं, शालिनी की मां ने कहा- दहेज में 25 लाख रुपये कैश दिया. 50 अंगूठी मांगी गई थी बस वो नहीं दिया तो शशांक भड़का हुआ था. ससुराल में बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था.

इसे भी पढ़ें: किंग खान को अब Y+ सिक्योरिटी, मिल रही जान से मारने की धमकी