New Delhi : एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का 17वां एडिशन 9 सितंबर से शुरू होगा, और टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। उससे पहले मंगलवार, 19 अगस्त को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
कप्तान सूर्यकुमार, गिल की वापसी चर्चा में
टी20 के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन गिल की टीम में मौजूदगी को लेकर असमंजस बना हुआ था। हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और यही वजह है कि उन्हें टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टीम इंडिया का स्क्वाड – युवा और अनुभव का मेल
भारतीय टीम इस बार एक बैलेंस्ड स्क्वाड के साथ मैदान में उतरने जा रही है, जिसमें युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार तालमेल है:
भारतीय टीम (एशिया कप 2025):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (मुख्य विकेटकीपर), हर्षित राणा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी:
प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल।
अभिषेक शर्मा पर खास भरोसा
अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल करना सेलेक्टर्स के लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा है। गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित करने वाले अभिषेक को एक अहम ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा है।
संजू सैमसन होंगे मुख्य विकेटकीपर
संजू सैमसन को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का मुख्य विकेटकीपर बनाया गया है। बैकअप के तौर पर जितेश शर्मा को स्क्वाड में जगह दी गई है। अजीत अगरकर ने साफ किया कि चयन में बल्लेबाज़ी बैलेंस को प्राथमिकता दी गई है।
यशस्वी को फिलहाल नहीं मिली जगह
टीम की ओपनिंग को लेकर भी तस्वीर साफ हो चुकी है। संजू, शुभमन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग के लिए अहम विकल्प माना गया है। यशस्वी जायसवाल को फिलहाल स्टैंडबाय में रखा गया है, हालांकि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते तो उन्हें मौका मिल सकता था।
Also Read : रामगढ़ पुलिस ने शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार