Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर 79,828 पर खुला, जबकि निफ्टी 6 अंक की बढ़त के साथ 24,432 पर रहा। बैंक निफ्टी में भी हल्की तेजी देखी गई और यह 53,658 पर कारोबार कर रहा था। रुपया डॉलर के मुकाबले 88.17 पर स्थिर रहा।
सेक्टर्स और शेयरों का प्रदर्शन
ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी देखी गई, लेकिन रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही। टॉप गेनर्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, पावरग्रिड और एचसीएल टेक रहे, जबकि आईटीसी, बीईएल, सन फार्मा, रिलायंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स में शामिल थे।
भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी
अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8% बढ़ी, जो पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। सरकारी खर्च, घरेलू खपत और उद्योगों की मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है।

अंतरराष्ट्रीय खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और आपसी भरोसे को रिश्तों में सुधार के लिए अहम बताया। पीएम मोदी जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे। पुतिन ने दिसंबर में भारत दौरे की घोषणा की है, जिससे ऊर्जा, रक्षा और व्यापार में नए समझौते हो सकते हैं।
अमेरिकी ट्रेड और शेयर बाजार
अमेरिकी अपील्स कोर्ट ने ट्रंप के कई टैरिफ को गैरकानूनी घोषित किया, जिससे वैश्विक व्यापार को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही, डाओ जोंस 90 अंक और नैस्डैक 250 अंक नीचे बंद हुआ। जापान का निक्केई भी 400 अंक गिरा।
सोना-चांदी और कच्चा तेल
घरेलू बाजार में सोना पहली बार ₹1,04,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा। चांदी ने भी ₹1,20,900 का नया रिकॉर्ड बनाया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,530 डॉलर पर बंद हुआ, जबकि कच्चा तेल 68 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।
निवेशकों की गतिविधि
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 8,300 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 11,500 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जो 7 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा है।
कॉरपोरेट खबरें
जायडस वेलनेस ने ब्रिटेन की कंपनी कम्फर्ट क्लिक को 2,847 करोड़ रुपये में खरीदा। इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम शुरू करने का समझौता किया।
Also Read : वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में, CM हेमंत सोरेन होंगे साथ