
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बावजूद निवेशकों में उत्साह देखा गया। सेंसेक्स 146 अंकों की बढ़त के साथ 82,526.91 पर खुला, जबकि निफ्टी 49 अंक चढ़कर 25,288.30 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार खुलते ही लगभग 1,698 शेयरों में तेजी आई, वहीं 613 शेयरों में गिरावट और 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ट्रेंट और ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर के रूप में उभरे, जबकि टेक महिंद्रा और सिप्ला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इस बीच, जिंदल स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 1,049 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि कंपनी की विदेशी शाखा, जिंदल स्टील इंटरनेशनल, जर्मनी की कंपनी थिसेनक्रुप स्टील यूरोप के संभावित अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है।
वहीं एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। आज फिर इसमें 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा। इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपने घरेलू एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला लिया है, जबकि इसकी 80% आय इसी सेगमेंट से आती है।
बाजार में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी सकारात्मक उम्मीदों के कारण देखी जा रही है। निवेशकों का रुख फिलहाल पॉजिटिव बना हुआ है, लेकिन सभी की नजर अब फेड के आने वाले फैसले पर टिकी है।
एक दिन पहले यानी मंगलवार, 16 सितंबर को भी बाजार में अच्छी बढ़त देखी गई थी। सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 170 अंक की तेजी के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ था। बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल और कंज्यूमर सेक्टर में तेजी रही थी, जबकि एफएमसीजी सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती बनी रही थी।