Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे दिन मजबूत शुरुआत की। सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 80,520 पर खुला, जबकि निफ्टी 28 अंक ऊपर 24,653 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में 36 अंक की बढ़त के साथ 54,038 का स्तर देखा गया। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में रहे, जिसमें रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा उछला।
टॉप गेनर्स और लूजर्स :
आज के टॉप गेनर्स में रिलायंस, एटर्नल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे।
अंतरराष्ट्रीय हलचल :
चीन में पीएम नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से वैश्विक राजनीति में हलचल रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के जीरो टैरिफ प्रस्ताव पर नाराजगी जताई, जिससे टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
सोना-चांदी ने बनाया रिकॉर्ड :
घरेलू बाजार में सोना ₹1,04,800 और चांदी ₹1,24,990 प्रति किलो पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $3,570 और चांदी $42 के करीब रही। कच्चा तेल भी $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
FII और DII की गतिविधियां :
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश मार्केट में 1,430 करोड़ रुपये की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में खरीदारी के चलते कुल 2,280 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवें दिन 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की शेयर खरीदारी की।
निफ्टी-बैंक निफ्टी में बदलाव :
आज से निफ्टी और बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी मंगलवार को होगी। NSE ने एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर मंगलवार किया है, जिसका असर आज के कारोबार पर दिखेगा।
कंपनी और सेक्टर अपडेट :
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त में 8% ज्यादा टू-व्हीलर बेचे। शुगर सेक्टर को राहत देते हुए सरकार ने गन्ने से एथेनॉल बनाने की अनुमति दी। टेक्सटाइल सेक्टर के लिए PLI स्कीम में आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई गई और कुछ कच्चे माल के आयात पर डेढ़ साल की छूट दी गई।
SEMICON India 2025 :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में SEMICON India 2025 का उद्घाटन करेंगे। इससे भारत में चिप उत्पादन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Also Read : पटना में डेंगू का कहर : अब तक 227 मरीज, 20 इलाकों के हॉटस्पॉट चिन्हित