Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने टीम इंडिया और आईपीएल की जर्सी में कई यादगार तस्वीरें भी साझा कीं।
पीयूष चावला 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें 2007 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2012 में टी20 के रूप में खेला था। पीयूष ने अपने पोस्ट में लिखा, “कृतज्ञता के साथ इस अध्याय को अंत कर रहा हूं। इस खूबसूरत यात्रा में आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।” उन्होंने अपने कोचों और परिवार का भी खास धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, “मेरा परिवार मेरी ताकत रहा। मेरे दिवंगत पिता का मुझ पर अटूट विश्वास था। उनके बिना यह सफर संभव नहीं था।”
View this post on Instagram
IPL में पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। वे 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, लेकिन 2024 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद वह कमेंट्री टीम में शामिल हो गए।
Also Read : गोवा में 10 करोड़ की ‘उल्टी’ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों होती है इतनी महंगी
Also Read : JDU के पूर्व प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह हो गये ‘VIP’