भारतीय नौसेना का RPA प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

कोच्चि: भारतीय नौसेना का एक रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) या सर्चर सोमवार को कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आरपीए शाम लगभग 5 बजे रनवे से लगभग एक मील की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है.

भारतीय नौसेना ने कहा, “18 मार्च को शाम लगभग 5 बजे, आईएनएस गरुड़, कोच्चि में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए)/सर्चर रनवे से लगभग एक मील पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए, दुर्घटनाग्रस्त आरपीए को सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए एक विशेषज्ञ टीम को साइट पर भेजा गया. नौसेना ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.