Johar Live Desk : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक 33 वर्षीय भारतीय, सौरभ आनंद पर कुछ सिरफिरे टीनएजर्स ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना 19 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे अलटोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर के बाहर हुई। सौरभ दवा खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी पांच किशोरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
क्या हुआ हमले में :
सौरभ ने मीडिया को बताया कि वह फोन पर बात कर रहे थे, जब पांच लड़कों ने उन्हें घेर लिया। एक ने उनकी जेब टटोली, दूसरे ने सिर पर मुक्के मारे, जिससे वह जमीन पर गिर गए। तीसरे ने धारदार हथियार से उनकी कलाई पर वार किया, जिससे उनका हाथ लगभग कट गया। हमलावरों ने उनके कंधे और पीठ पर भी चाकू मारा, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं।
अस्पताल में मुश्किल सर्जरी
सौरभ ने किसी तरह शॉपिंग सेंटर से निकलकर लोगों से मदद मांगी। अजनबियों की मदद से उन्हें रॉयल मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पहले सोचा कि उनका बायां हाथ काटना पड़ेगा, लेकिन घंटों की जटिल सर्जरी के बाद हाथ जोड़ दिया गया। उनके हाथ में स्क्रू डाले गए हैं, लेकिन चोट गंभीर होने के कारण पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में चार किशोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 15 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। अस्पताल में सौरभ ने मीडिया को बताया कि उन्हें अभी भी बहुत दर्द है। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय में डर पैदा कर दिया है। लोग इस तरह की हिंसा पर चिंता जता रहे हैं।
Also Read : राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी पर विधायक रोशन लाल चौधरी का विरोध, कहा – तुष्टीकरण की राजनीति कर रही सरकार