Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साबित कर दिया कि उनमें अभी भी शानदार क्रिकेट बाकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने मुश्किल हालात में 97 गेंदों पर 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित ने सात चौके और दो छक्के लगाए। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि वह शतक बनाएंगे, लेकिन एक पुल शॉट पर वह आउट हो गए।
सौरव गांगुली को पछाड़ा
रोहित ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाया। 21वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर चौका लगाकर रोहित ने गांगुली के 11,221 रनों को पार किया। गांगुली ने 308 वनडे में यह रन बनाए थे, जबकि रोहित का यह 275वां वनडे मैच था। अब भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों में केवल सचिन तेंदुलकर (18,426) और विराट कोहली (14,181) ही उनसे आगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड्स की झड़ी
रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शीर्ष पर हैं। उनके बाद विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम है। इसके अलावा, रोहित SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 150 छक्के लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

Also Read : महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया सीएम फेस, सहनी होंगे डिप्टी CM