जमशेदपुर: शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर पुलिस ने सराहनीय पहल की है। शाह स्पंज की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के अंतर्गत बुधवार को SP कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस जवानों को छाता, गमछा, चश्मा, टोपी और ओआरएस पैकेट जैसे सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में SP किशोर कौशल स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने पुलिसकर्मियों को सामग्री सौंपी। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और गर्म मौसम में भी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा करना आवश्यक है ताकि यातायात व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रह सके।
एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल पुलिस बल के मनोबल को ऊंचा करती है बल्कि उनकी कार्यक्षमता बनाए रखने में भी मददगार साबित होती है।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने शाह स्पंज के इस सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयास की भी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह के सहयोग जारी रहेंगे।
Also read: चार बच्चों के साथ मां ने खुद भी खाया जहर, तीन की मौ’त
Also read: होटल अल डोराडो में युवती की मिली ला’श, 4 आरोपी जेल भेजे SP गए…