Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की बिहार राज्य परिषद की बैठक आज पटना के ज्ञान भवन (गांधी मैदान) में आयोजित हुई। इस मौके पर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगनीलाल मंडल को बिहार प्रदेश RJD अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपा। मंगनीलाल मंडल को सत्र 2025-2028 के लिए निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। यह निर्णय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है।
तेजस्वी पार्टी को आगे ले जा रहे हैं : राबड़ी देवी
बैठक में राबड़ी देवी ने मंगनीलाल मंडल को बधाई देते हुए कहा, “मैं मंगनीलाल मंडल को बहुत-बहुत बधाई देती हूं।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी प्रशंसा की और कहा, “तेजस्वी पार्टी को आगे ले जा रहे हैं। हमें पार्टी को मजबूत करना है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है।” राबड़ी देवी ने बिहार की NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह सरकार महा जंगल राज नहीं, राक्षसराज है। लोग सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, घरों में घुसकर हत्याएं हो रही हैं। सरकार के लोग ही सारा गलत काम कर रहे हैं।” उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मीडिया को सरकार की खामियां नहीं दिखतीं। हमारे शासन में कुछ होता था तो महीनों दिखाया जाता था, लेकिन अब क्या हो रहा है, सब देख रहे हैं।”
बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की
राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा, “तेजस्वी जो तय करते हैं, वही करना है। हम सब उनके साथ हैं। पूरा बिहार हमारा परिवार है। चाहे जितनी गालियां मिलें, हमें एकजुट रहना है।” उन्होंने यह भी कहा कि लालू और तेजस्वी के सत्तू खाने पर मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन वे बिहार की जनता के लिए काम करते हैं। बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन ने की। इस दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मंगनीलाल मंडल के अलावा राज्य के सभी प्रमुख नेता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और लगभग 800 राज्य परिषद सदस्य मौजूद रहे। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और पार्टी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Also Read : रेलवे का नया AI सिस्टम बचाएगा हाथियों की जान