कदमा के ग्रीन पार्क बस्ती में बदमाशों ने मचाया उत्पात, घर पर किया पथराव, महिलाओं को भी पीटा

कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क बस्ती में रविवार की दोपहर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बस्ती में रहने वाले अमित चालक के घर जमकर पथराव किया। पथराव में घर की कुछ महिलाएं भी घायल हुई हैं। जबकि अमित चालक को मारपीट में गहरी चोट आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी बदमाश वहां से भाग निकले।

अमित चालक की पत्नी मामुनि चालक ने बाघे बस्ती के युवकों पर उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 20 से 30 की संख्या में बाघे बस्ती के युवकों ने मारपीट और पथराव किया। अमित चालक ने थाना में बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। मामुनि ने बताया कि उनके घर के पास बाघे बस्ती के कुछ युवकों द्वारा डांस क्लास चलाया जाता है।

रविवार को कुछ युवक और लड़कियां वहां डांस कर रहे थे। उसने मना किया तो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर पति आए तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। कुछ देर बाद करीब 30 की संख्या में युवक घर के पास पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। पथराव में घर की कुछ महिलाएं घायल हो गई। उसे भी चोट आई है।