Johar Live Desk : चीन के तिआनजिन शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के PM मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आज यानी रविवार को शुरू हो गई है। यह मुलाकात तिआनजिन के यिंगबिन होटल में हो रही है और करीब 40 मिनट तक चलेगी। इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से मिले, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
SCO सम्मेलन से पहले बड़ी मुलाकात
PM मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। इस सम्मेलन से पहले यह द्विपक्षीय बैठक हो रही है। चीन पहुंचने के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “तिआनजिन पहुंच गया हूं। SCO सम्मेलन में विश्व नेताओं से मिलने का इंतजार है।”
Sharing my remarks during meeting with President Xi Jinping. https://t.co/pw1OAMBWdc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
बैठक में PM मोदी ने कहा, “पिछले साल कज़ान में हमारी चर्चा ने हमारे रिश्तों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर सैनिकों के पीछे हटने से शांति का माहौल बना है।” उन्होंने आगे बताया कि सीमा प्रबंधन पर सहमति बनी है, कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू हो गई है और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल हो रही हैं। PM मोदी ने कहा, “हमारे 2.8 अरब लोगों के हित सहयोग से जुड़े हैं। हम आपसी विश्वास और सम्मान के आधार पर रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे।”
क्यों है यह मुलाकात खास :
सात साल बाद चीन दौरा : PM मोदी सात साल बाद चीन गए हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों की गंभीरता दिखाता है।
रिश्तों में सुधार : भारत-चीन के रिश्तों में तनाव के बाद अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं। 10 महीनों में यह मोदी और जिनपिंग की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले दोनों ब्रिक्स 2024 सम्मेलन में रूस में मिले थे।
वैश्विक स्थिति : अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों में हालिया तनाव के बाद चीन और रूस जैसे पड़ोसियों के साथ मजबूत रिश्ते जरूरी हो गए हैं।
खबर है कि 1 सितंबर को PM मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिल सकते हैं। यह बैठक भारत की विदेश नीति का बड़ा कदम है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है।