Himachal : बाढ़-बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां मंडी के धर्मपुर, लौंगणी में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि करसोग घाटी में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हैं जिसमें 7 से 8 मकान बह गए हैं। कई इलाकों में गाड़ियां बह गई हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, कुल्लू की बंजार घाटी में तीर्थन नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जहां बाढ़ बारिश के बाद दर्जनों रास्ते टूट गए हैं।
#WATCH | मंडी | क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। pic.twitter.com/DmjKQmCFeg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2025
मंडी और सिरमौर सबसे ज्यादा प्रभावित
मंडी जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां 139 सड़कें बंद हैं और 314 ट्रांसफॉर्मर ठप हैं. गोहर, मंडी-दो और जोगिंदर नगर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. मंगलवार सुबह मंडी के एक गांव में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे कई लोग लापता हो गए. खोज और राहत कार्य जारी है.
हिमाचल प्रदेश: मंडी के करसोग में बादल फटने से मची तबाही, करसोग बाईपास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त, स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा#HimachalPradesh | #Mandi | #CloudBurst pic.twitter.com/UngwUr2Rna
— NDTV India (@ndtvindia) July 1, 2025
स्कूलों में पानी, पढ़ाई ठप
बिलासपुर जिले के कुन्हमुझवाड़ सरकारी स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे 130 से ज्यादा बच्चों को वापस घर भेजना पड़ा. उपप्रधानाचार्य श्याम लाल ने बताया कि स्कूल के कमरे घुटनों तक पानी से भरे थे और ज़मीन पर सिर्फ कीचड़ ही बचा था. इसी तरह, शिमला के जुंगा इलाके के एक प्राइमरी स्कूल को भी नुकसान पहुंचा है.
सड़कें बंद, ट्रैफिक जाम
शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर कई जगह लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से ट्रैफिक को एक लेन पर डायवर्ट किया गया है, जिससे लंबा जाम लग गया. सोलन जिले के चक्की मोड़ और डेलगी में भी भारी भूस्खलन हुआ है. प्रशासन ने NHAI को 24 घंटे मशीनरी तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.
हिमाचल में आज कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। भारी बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं पहाड़ों को दरकने और सड़कों पर मलबा आने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 01 जुलाई से 06 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
Also Read : शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 25,515 पर…