Johar Live Desk : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। उनके 302 रेटिंग अंक हैं। रजा ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (292 अंक) और अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) को पीछे छोड़ा। नबी तीसरे और उमरजई दूसरे स्थान पर हैं। रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में 92 और नाबाद 59 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी 39 वर्षीय रजा नौ स्थान ऊपर चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए।
New No.1 👀
More as a Zimbabwe all-rounder stands at the top of the latest ICC ODI rankings ⬇️https://t.co/73Dg25vySJ
— ICC (@ICC) September 3, 2025
श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में दोनों वनडे जीतने के बाद रैंकिंग में उछाल मारा। बल्लेबाज पथुम निसांका सात स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंचे। उन्होंने सीरीज में 122 और 76 रन बनाए। जनिथ लियानागे 13 स्थान की छलांग के साथ 29वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में असिथ फर्नांडो छह स्थान ऊपर 31वें और दिलशान मदुशंका आठ स्थान चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंचे।
नंबर-1 वनडे गेंदबाज और बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 690 अंकों के साथ नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट लिए। भारत के शुभमन गिल 784 अंकों के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं।
टी20 ऑलराउंडरों में नंबर-1 हार्दिक पांड्या
टी20 रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ऑलराउंडरों में भारत के हार्दिक पांड्या (252 अंक) के करीब पहुंच गए। नबी 231 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यूएई में टी20 ट्राई सीरीज में तीन मैचों में चार विकेट लिए। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान दो अर्धशतकों के साथ टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर 20वें नंबर पर पहुंचे। पाकिस्तान के सूफियान मुकीम टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग के साथ 22वें स्थान पर हैं।