Patna : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रिटायरमेंट से चार महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी होगी। अगर इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ, तो उन्हें नवंबर 2025 तक रिटायरमेंट का इंतजार करना होगा, या फिर वे सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) जा सकते हैं।
राजनीति में कदम रखने की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सिद्धार्थ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर नवादा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने हाल ही में नवादा जिले का दो बार दौरा किया और वहां के स्कूलों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने चाय की दुकान पर लिट्टी भी बनाई थी।
केके पाठक के फैसलों में किए बदलाव
ACS बनने के बाद डॉ. सिद्धार्थ ने पूर्व IAS केके पाठक के पांच बड़े फैसलों को बदला :
- छात्रों का नाम नहीं कटेगा : 12 जून 2024 को उन्होंने आदेश दिया कि स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का नाम बिना कारण जाने नहीं काटा जाएगा। अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
- स्कूलों की निगरानी डीडीसी को : 6 जून 2024 को स्कूलों की निगरानी की जिम्मेदारी डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) को दी गई।
- स्कूल टाइमिंग का फैसला जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे : स्कूलों की टाइमिंग अब जिला स्तर पर तय होगी।
- विश्वविद्यालयों के खातों की रोक हटाई : विश्वविद्यालयों के फ्रीज खातों से रोक हटाकर शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन शुरू करवाया।
- राज्यपाल की बैठक में शामिल : 12 जुलाई 2024 को राज्यपाल की बैठक में शामिल होकर उन्होंने केके पाठक की अनुपस्थिति की परंपरा तोड़ी।
पायलट और फोटोग्राफर भी हैं सिद्धार्थ
डॉ. सिद्धार्थ न सिर्फ एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक ट्रेंड पायलट और फोटोग्राफर भी हैं। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर 2023 को पहली बार अकेले विमान उड़ाया, जो उनके लिए सपना सच होने जैसा था।
लोगों के बीच रहने की शैली
डॉ. सिद्धार्थ अपने दौरों के लिए चर्चा में रहते हैं। वे स्कूलों का अचानक निरीक्षण करते हैं, बच्चों की कॉपियां जांचते हैं, और स्थानीय लोगों से बातचीत करते हैं। हाल ही में उन्होंने बख्तियारपुर में चाय की दुकान पर लिट्टी बनाई और ट्रेन में यात्रियों से शिक्षा पर फीडबैक लिया। नालंदा में उन्होंने मिठाई की दुकान पर लौंगलता भी बनाया।
दूसरे IAS का VRS
डॉ. सिद्धार्थ पिछले 30 दिनों में VRS लेने वाले दूसरे IAS अधिकारी हैं। उनसे पहले 13 जून 2025 को IAS दिनेश कुमार राय ने इस्तीफा दिया था, जिसे 15 जुलाई 2025 से मंजूर कर लिया गया।
Also Read : Breaking: भारत के उपराष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा…