New Delhi : I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने राज्यसभा महासचिव के सामने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्यसभा महासचिव इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी भी हैं।
इस दौरान शरद पवार (राकांपा-एसपी), रामगोपाल यादव (सपा), तिरुचि शिवा (द्रमुक), शताब्दी रॉय (टीएमसी), संजय राउत (शिवसेना-यूबीटी) और जॉन ब्रिटास (माकपा) जैसे प्रमुख विपक्षी नेता भी रेड्डी के समर्थन में मौजूद थे। करीब 160 सांसदों ने उनके नामांकन का प्रस्तावक और समर्थक के रूप में समर्थन किया।
चुनावी तस्वीर
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोटिंग करेंगे। इसमें राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं। बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 391 वोट चाहिए।
एनडीए ने अपने उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। एनडीए के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जिससे उनकी जीत की संभावना मजबूत मानी जा रही है। साथ ही, वाईएसआरसीपी जैसी गैर-एनडीए पार्टियां भी राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी हैं।
Also Read : नागालैंड से AK-47 तस्करी : NIA की बिहार में बड़ी छापेमारी, वैशाली और मोतिहारी में कार्रवाई