Ranchi : पूर्व पार्षद असलम को बेल मिलने के बाद साहिल हत्याकांड में गिरफ्तार करने के मामले में अब नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को पुलिस असलम को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। जहां असलम ने बयान दिया है। उसने वीडियो के माध्यम से अपनी बात मीडिया के समक्ष रखा है और बोला कि साहिल हत्याकांड में उसकी कोई संलिप्तता नहीं है। इस मामले की जांच CBI से करवा ली जाये, अगर वह दोषी पाया गया तो वह मुजरिम कहलाने के लिए तैयार है। असलम ने पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, असलम ने अपनी पत्नी नाजिया से कहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी और एसएसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने को कहा है। सुनें क्या बोल गया असलम…
तीन दिन पूर्व साहिल की हुई थी हत्या
हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस मामले में आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय में और अरमान के घर में तोड़फोड़ किया था। साहिल की मां ने पूर्व पार्षद असलम और उसके भाई आशिफ पर हत्या का आरोप लगाया था। वहीं, अरमान नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप है। अरमान ने साहिल को फोनकर भट्टी चौक के पास बुलाया था।
अरमान ने कोर्ट में किया सरेंडर
मुख्य आरोपी अरमान ने बुधवार को रांची सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
मार-पीट मामले में मिली थी असलम को बेल
पूर्व पार्षद मो असलम ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया था। इससे पूर्व मो असलम ने अपने भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू तथा आठ-दस अज्ञात युवकों के साथ मिलकर 22 जनवरी 2025 को अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला किया था। असलम के भाई आसिफ एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका विरोध अप्पू ने किया था। इस संबंध में पीड़ित के पिता मो कलीम ने हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
Also Read : हिंदपीढ़ी में कुरकुरे को गोली मा’रने के आरोपी अरमान ने कोर्ट में किया सरेंडर