Jamtara : घर में बुलाकर बार बार जेल भेजने की धमकी दिये जाने से आहत अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना क्षेत्र की है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुंडहित पुलिस को मामले की सूचना दिये जाने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। शव को पेड़ से उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
वहीं लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जामताड़ा भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुंडहित डोम टोला निवासी 52 वर्षीय बबलू बाध्यकर ने घर के बाहर बरगद के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक की पत्नी चंपा बाद्यकर ने कुंडहित थाना में आवेदन देकर बताया कि सत्यम फ्यूल्स सेंटर धेनुकडीह (कुंडहित) के पेट्रोल पंप मालिक रवीन्द्र मंडल द्वारा उनके पति को घर में बुलाकर तथा मेरे घर में आकर बार-बार धमकी दिया जाता था। तेरा बेटा माखन बाद्यकर मेरा कुछ पैसा लेकर भाग गया है। उसे घर बुलाओ नहीं तो तेरा पूरा परिवार को जेल में सड़ा दूंगा।
इसी बात से आहत होकर मेरे पति दो-तीन दिनों तक गुमसुम सा रहने लगे थे। बुधवार के सुबह करीब 5:00 बजे घर के बाहर बरगद की पेड़ में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मेरे पति को आत्महत्या करने के लिए पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र मंडल ने उसे मजबूर कर दिया। इसी कारण उसने किसी को बिना कुछ बोले सुबह उठकर घर के बाहर बरगद की पेड़ में आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र मंडल से संपर्क करने पर बताया मैंने किसी को प्रताड़ित नहीं किया ओर न ही पैसे लेन देन की कोई बात हुई।
मुझे फंसाया जा रहा है। वही मामले के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पत्नी के आवेदन के आधार पर पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र मंडल पर उनके पति की आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।