Tiruvallur : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास आज यानी रविवार सुबह करीब 5:30 बजे एक मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक भीषण आग लग गई। मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग#tiruvallurrailwaystation | #fire | #fireaccident pic.twitter.com/wdJmlk7Qnh
— NDTV India (@ndtvindia) July 13, 2025
सूचना मिलते ही दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि डीजल की ज्वलनशीलता के कारण आग बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही आसपास की संपत्तियों को कोई नुकसान पहुंचा है।
Also Read : राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार सदस्य को किया मनोनीत
Also Read : वाहनों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने पर परिवहन विभाग ने दी सख्त चेतावनी
Also Read : झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक्स हैंडल हैक, CM ने दिए जांच के आदेश
Also Read : झारखंड में आज से तीन दिन तक होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Also Read : RPF की “ऑपरेशन AAHT” ने बचा ली 9 लड़कियों की जिंदगी… जानें कैसे
Also Read : मरीन ड्राइव से दो अपराधी गिरफ्तार, ऑटोमैटिक पिस्टल, कट्टा और गोलियां जब्त