Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाबूडीह लालभट्टा के 42 वर्षीय छोटू कर्मकार अपने तीन साथियों के साथ ऑटो से हाता की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथी दिलीप को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसा कल हुआ था ।
स्थानीय लोगों ने घायल छोटू को सदर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा गया। रिम्स में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आज मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छोटू कर्मकार पेशे से ऑटो चालक थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी और परिवार के लोग सदमे में हैं, और गांव में शोक व्याप्त है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार कार और चालक की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।