Gumla : झारखंड पुलिस को नक्सल अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के चंगाबारी बनटोली जंगल में PLFI का रीजनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया गया। जंगल में बीते मंगलवार दोपहर से ही पीएलएफआई उग्रवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही थी। वहीं, रीजनल कमांडर मार्टिन केरकेटा के मारे जाने की खबर देर रात मिली। उस पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। SP हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के शीर्ष कमांडर मार्टिन केरकेट्टा अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद है। सूचना के आधार पर बसिया के एसडीपीओ नाजिर अख्तर के नेतृत्व में SAT, QRT व अन्य थानों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन केरकेटा मारा गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक 5.76 मिमी पिस्तौल, जिंदा गोलियां और उग्रवादी साहित्य बरामद किया।
बता दें कि PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल जाने के बाद से मार्टिन केरकेट्टा ही पूरे संगठन को ऑपरेट कर रहा था। मार्टिन केरकेटा गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा चुवाटोली गांव का रहने वाला था। उस पर झारखंड के गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा, रांची व अन्य जिलों में कुल 70 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें हत्या, पुलिस पर हमला, रंगदारी, आगजनी, अपहरण, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम से जुड़े कई मामले शामिल हैं। अकेले कामडारा थाना में ही उस पर 30 से अधिक केस थे। इस एनकाउंटर को SP हारिस बिन जमां ने सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया है। मार्टिन की मौत से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है। उसके मारे जाने के बाद संगठन में कमर टूट गयी है। इलाके में अन्य उग्रवादियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पिछले साल 9 अगस्त 2024 को हुई थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने कई सामान भी बरामद किए थे, लेकिन मार्टिन केरकेट्टा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। छापेमारी के बाद पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा के जीजा को हिरासत में ले लिया था।
अपराधिक इतिहास- गुमला
1. कामडारा थाना कांड सं0-09/2002 दिनांक 20.03.2002 धारा 302 भा०द०वि० ।
2. कामडारा थाना कांड सं0-25/2002 दिनांक 25.06.2002 धारा 392 भा०द०वि० ।
3. कामडारा थाना स0 16/04 दिनांक 25.03.04 धारा 392 भा०द०वि० ।
4. कामडारा थाना कांड स० 09/05 दिनांक 28.03.05 धारा 452/302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
5. कामडारा थाना कांड स0 24/07 दिनांक 17.05.07 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
6.कामडारा थाना कांड स0 52/07 दिनांक 14.12.07 धारा 147/148/149/307/353 भा०द०वि० 25(1-बी0) ए0/26/27 आर्म्स एक्ट।
7. कामडारा थाना कांड स० 29/08 दिनांक 11.06.08 धारा 414/386 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी0) ए/26/32 आर्म्स एक्ट।
8. कामडारा थाना कांड स0 51/08 दिनांक 10.12.08 धारा 25 (1-बी0) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० नियम ।
9. कामडारा थाना कांड स0 25/09 दिनांक 06.06.09 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट परिवर्तित धारा 120बी0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
10. कामडारा थाना कांड स० 02/10 दिनाक 28.01.10 धारा 147/148/149/326/307/436 / 427 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
11. कामडारा थाना कांड स0 05/10 दिनांक 10.02.10 धारा 147/148/149/353/307 भा०द०वि० 25(1-बी) ए0/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
12. कामडारा थाना कांड स० 06/11 दिनाक.. धारा 147/148/149/353/307 भा०द०वि० 25(1-बी०) ए० /26/2735 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट।
13. कामडारा थाना कांड स0 37/11 दिनांक 04.09.11 धारा 147/148/149/353/307 भा०द०वि० 25 (1-बी0)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
14. कामडारा थाना कांड स0 08/12 दिनांक 08.03.12 धारा 147/148/149/353/307 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
15. कामडारा थाना कांड स0 20/12 दिनांक 26.04.12 धारा 302/379/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
16. कामडारा थाना कांड स0 44/12 दिनांक 22.10.12 धारा 147/148/149/353/307 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
17. कामडारा थाना कांड स० 55/12 दिनांक 27’12.12 धारा 147/148/149/353/307/436/427 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
18. कामडारा थाना कांड स0 20/13 दिनांक 22.05.13 धारा 147/148/149/341/342/302 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
19. कामडारा थाना कांड स0 31/13 दिनांक 02.08.13 धारा 364/302/201/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
20. कामडारा थाना कांड स0 41/13 दिनांक 03.11.13 धारा 302/120बी0/379/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
21. कामडारा थाना कांड स0 46/13 दिनांक 30.11.13 धारा 147/148/149/341/353/307 भा०द०वि० 25 (1-बी०) ए/26 (2)/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
22. कामडारा थाना कांड स0 27/14 दिनांक 16.08.14 धारा 147/149/121/122/124ए/120बी0/414 भा०द०वि० 25 (1-ए०ए०) / 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
23. कामडारा थाना कांड स0 40/14 दिनांक 03.11.14 धारा 147/148/149/302/379/427 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
24. सिसई (भरनो) थाना कांड स0 12/2010 दिनांक 25.01.2010 धारा 147/148/149/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
25. कामडारा थाना काण्ड सं0 12/2024 दिनांक 24.02.2024 धारा 385/387/ भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13/18/20 यू०पी०ए० एक्ट।
26. सिसई थाना काण्ड सं0 68/24 दिनांक 14.06.2024 धारा 385/ 387/506 भा०द०वि० एवं 17 सी० एल०ए० एक्ट। अनुसंधान अंतर्गत है।
27. सिसई थाना कांड स0 64/08 दिनांक 23.04.08 धारा 302/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
28. कामडारा थाना कांड स० 09/22 दिनांक 21.03.22 धारा 387/420/414/487/489/174ए/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
29. कामडारा थाना कांड सं0 01/04, दिनांक 04.01.2024, धारा-385/387 भा०द०वि०, 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
30. कामडारा थाना कांड सं0 14/25, दिनांक 12.03.2025, धारा-310 (4)/310 (10) बी०एन०एस०, 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
जिला-सिमडेगा
1. जलडेगा थाना काण्ड सं0-47/14, दिनांक 31.12.2014, धारा 25 (1) ए आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
2. जलडेगा (बॉसजोर ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-17/14, दिनांक-31.12.2014, धारा-25 (i) ए० आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
3. बानो (गिरदा ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-57/16, दिनांक-03.11.2016, धारा-147/148/149 /452/387/379/427/354/504 भा०द०वि० एवं 17 (i) (ii) सी०एल०ए० एक्ट ।
4. बानो (गिरदा ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-64/2016, दिनांक-01.12.2016, धारा-147/148/149 /307/353/414 भा०द०वि०, 25 (1-A)/26 (ii) आर्म्स एक्ट एवं 17 (i) (ii) सी०एल०ए० एक्ट ।
5. जलडेगा थाना काण्ड सं0-07/17, दिनांक 23.02.2017, धारा 386 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
6. बानो थाना काण्ड सं0- 81/18, दिनांक 27.12.2018, धारा 17 (A) भा०द०वि० ।
जिला-चाईबासा
1. गुदड़ी थाना कांड सं0 03/23, दि०-01.05.23, धारा-25(1-A)/25 (1-B)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
2. सोनुआ थाना कांड सं0 52/21, दि0-28.11.21, धारा-147/148/149/385/387/307/120 B भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 13 (1) UAP एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
3. आनन्दपूर थाना कांड सं0 05/24, दि0-18.03.24, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
4. आनन्दपूर थाना कांड सं0 02/23, दि0-10.01.2023, धारा-147/148/149/387/436/506 / 120B / 435 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
जिला-चतरा
1. टंडवा थाना कांड सं० 286/24 धारा-308(3)/308 (4)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61 (2) बी0एन0एस0
जिला-हजारीबाग
1. चौपारण थाना कांड सं0-16/25, दि0-19.01.25, धारा-308(3)/308 (4) बी०एन०एस०, 17 सी०एल०ए० एक्ट।
2. चौपारण थाना कांड सं0-420/23, दि0-04.11.23, धारा-385/387 भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट।
3. केरेडारी थाना कांड सं0-48/24, दि0-18.03.24, धारा-387 भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
जिला – रांची
1. लापुंग थाना काण्ड सं0 25/14 दिनांक 20.09.14 धारा 147/148/149/302 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
2. लापुंग थाना काण्ड सं0 26/14 दिनांक 12.10.14, धारा 147/148/149/435/302 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
3. अनगड़ा थाना कांड सं0-30/16. दिनांक-03.04.16. धारा-399/402/120बी0. भा०द०वि०, 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 4/5 वि०पदा० अधि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट
4. अनगड़ा थाना काण्ड सं0 07/23 दिनांक 25.01.23 धारा 387/34 भा०द०वि०. 25 (1-ए) 25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
5. नगड़ी थाना कांड सं0-57/16. दिनांक-03.04.16, धारा-147/148/149/307/353/399/402/120बी० भा०द०वि०, 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी० एल०ए० एक्ट
6. ओरमांझी थाना कांड संख्या-50/21, दिनांक-25.03.21 धारा 384/386/507/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
7. धुर्वा (तुपुदाना) थाना कांड संख्या 158/22, दिनांक-24.06.22 धारा 385/387/414 /457/468/471/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
8. सुखदेवनगर पण्डरा ओ०पी० थाना काण्ड सं० 454/24 दिनांक 29.08.24 धारा 308 (1)/308(2)/308(4) बी०एन०एस० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
9. सुखदेवनगर (पण्डरा ओ०पी०) थाना काड सं0 461/24, दिनांक 01.09.24, धारा 308 (2)/308(4) BNS एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
10. लालपुर थाना काण्ड सं0 205/24 दिनांक 28.08.24, धारा 308(3), 308 (4) बी०एन०एस० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
11. बेड़ो थाना कांड सं० 108/24, दिनांक 01.11.24, धारा 308(2)/308(3)/308 (4)/308(5)/352/351 (2) भा०न्या०सं० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
जिला – खूंटी
1. कर्रा थाना कांड सं0-46/05, दि०-02.07.05, धारा-396 भा०द०वि० ।
2. कर्रा थाना कांड सं0-19/06, दि०-19.04.06, धारा-399/402/353/307/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।
3. कर्रा थाना कांड सं0-19/10, दि०-28.05.10, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
4. कर्रा थाना कांड सं0-22/10, दि०-31.05.10, धारा-302/34 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
5. कर्रा थाना कांड सं0-37/10, दि०-19.09.10, घारा-364/120बी/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
6. कर्रा थाना कांड सं0-66/11, दिनांक-17.10.11, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट ।
7. कर्रा थाना कांड सं0-68/11, दि०-22.10.11, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट ।
8. कर्रा थाना काण्ड सं0-22/12 दि०-20.05.12 धारा-147/148/149/353/307 भा०द०वि० 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट०
9. जरियागढ़ थाना कांड सं0-08/22, दि०-23.03.22, धारा-25 (1-ए) 25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट ।
10. जरियागढ़ थाना कांड सं0-09/22, दि०-03.04.22, धारा-147/148/149/353 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट ।
11. मुरहू थाना काण्ड सं0-52/02 दिनांक-30.09.02 धारा-392 भा०द०वि०
12. कर्रा थाना कांड सं0-71/24, दि०-31.08.24, धारा-308 (1)/308(2)/308(4)/111 BNS एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
13. खूँटी थाना कांड सं0-79/24, दि०-11.08.24, धारा-384 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
14. जरियागढ़ थाना कांड सं0-01/25, दि०-01.01.25 धारा-308 (4)/3(5) BNS एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
15. जरियागढ़ थाना कांड सं0-02/25, दि०-02.01.25 धारा-308/111/61(2)/3(5) BNS, 25(1-बी)ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट ।
16. रनिया थाना कांड सं0-60/23, दि०-04.11.23 धारा-385/387/506/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।
17. रनिया थाना कांड सं0-61/23, दि०-06.11.23 (1-बी) ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट । धारा-25(1-ए)/25
Also Read : जंगल में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के श’व, लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे दोनों