Patna : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले दिनों- दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास दासरथा मोड़ की है. जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. जख्मी युवक को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त अमित कुमार के तौर पर की गई है, जो खगौल थाना क्षेत्र के निवासी थे और पटना के फोर्ड अस्पताल में कार्यरत थे.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार वारदात में 9mm पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर हत्या हुई, वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर बेउर थाने की गश्ती जीप खड़ी थी. उस वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अजित कुमार यादव जीप पर बैठे थे. लेकिन अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए.
घटना के बाद पटना सदर एसडीपीओ अभिनव कुमार स्पॉट पर पहुंचे और जांच की कमान संभाली. प्रारंभिक जांच में यह मामला जक्कनपुर और बेउर थाना क्षेत्र की सीमा पर होने के कारण कुछ समय तक भ्रम की स्थिति बनी रही. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. इस घटना ने एक बार फिर राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Also Read : जोनल लेवल की बैठक 60 दिनों के भीतर मामलों के निष्पादन का निर्देश
Also Read : 10 मई को रांची पहुंचेगें अमित शाह, इन राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक…
Also Read : ड्यूटी के समय आराम फरमाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, रांची DIG ने किया सस्पेंड
Also Read : लाभुकों को जल्द एक साथ मिलेगी दो माह की मंईयां सम्मान राशि
Also Read : हजारीबाग पुलिस के हत्थे चढ़े दो नक्सली