Ranchi : रांची के कटहल मोड़ पुंदाग ओपी के पास नाथ मेंशन अपार्टमेंट के निकट बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार कार ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि घटनास्थल पर ब्रेकर बनाया जाए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुंदाग ओपी प्रभारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज पर नजर रखी जा रही है।
Also Read : गुरुनानक स्कूल में 30 मई को मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव का शहीदी पर्व
Also Read : IPL 2025 फाइनल में दिखेगा देशभक्ति का रंग
Also Read : गिरिडीह में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी
Also Read : खरकई नदी में डूबे सूरज का श’व बरामद
Also Read : पलामू में दो हाइवा को अपराधियों ने फूंका, एक आरोपी हिरासत में