Jammu : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर आज जम्मू आ रहे हैं। वह शाम करीब 5 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। गृहमंत्री राजभवन में रात विश्राम करेंगे और शुक्रवार को पुंछ जिले का दौरा करेंगे।
बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के बाद की सुरक्षा स्थिति, अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों और सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी की स्थिति पर चर्चा होगी। साथ ही बंकर निर्माण और भविष्य की तैयारियों पर भी विचार किया जाएगा।
शुक्रवार को गृहमंत्री हेलीकॉप्टर से पुंछ जाएंगे। वह वहां पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों से मिलेंगे। इसके अलावा वह उस गुरुद्वारे का भी दौरा कर सकते हैं जिसे हाल ही में पाकिस्तान ने निशाना बनाया था।
अमित शाह ने इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन में आतंकी हमले के बाद कश्मीर का दौरा किया था। अब सात से 10 मई के बीच चले ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला दौरा है। इस दौरे में जम्मू-कश्मीर की आंतरिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा, खासकर अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और जम्मू के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, उधमपुर, राजौरी और पुंछ के ऊपरी इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसलिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
पुंछ में गृहमंत्री पाक गोलाबारी से हुए नुकसान का जायजा लेंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। हाल ही में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी और नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी।
Also Read : अवैध बालू तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त
Also Read : एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से तोड़ा नाता, DOGE विभाग से हटे