Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर की आधारशिला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखी। शिलान्यास से पहले वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, अन्य मंत्रीगण और देश भर से आए साधु-संत शामिल हुए।
#WATCH | Sitamarhi, Bihar | Union Home Minister Amit Shah lays the foundation stone for the redevelopment of Janki Mata Temple at Punaura Dham. Bihar CM Nitish Kumar and Deputy CM Samrat Chaudhary are also present. pic.twitter.com/C8ApDmjURo
— ANI (@ANI) August 8, 2025
भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगाया गया। पूजन सामग्री में राजस्थान के जयपुर से लाए गए चांदी के कलश, दिल्ली से विशेष चांदी की पूजन सामग्री और आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर से लाए गए प्रसिद्ध लड्डू शामिल थे। इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंचे।
पुनौराधाम में 67 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर के साथ-साथ यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका और भजन संध्या स्थल जैसी पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए 883 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। मंदिर निर्माण का कार्य तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read : पलामू के सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता सस्पेंड, केस मैनेज करने के आरोप में हुई कार्रवाई
Also Read : गला रेतकर युवक की ह’त्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस