Sitamarhi : सीतामढ़ी जिले के भूतही थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक हाईवा वाहन ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए सड़क किनारे गिरा दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला बेतरह जख्मी हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में इंजीनियर चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा चालक राजेंद्र महतो शामिल हैं. वहीं, चंदन कुमार की चाची उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनका पैर कट गया है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है.
घटना उस समय घटी जब सभी लोग सहियारा थाना क्षेत्र के मैबी गांव से नेपाल एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही उनका ई-रिक्शा भूतही क्षेत्र में पहुंचा, तेज गति से आ रहे हाईवा ने ई-रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और सड़क खून से सन गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने हाईवा के चालक और उप चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शवों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा और कानूनी प्रक्रिया शुरू की. भूतही थाना प्रभारी देवेंद्र चौधरी ने बताया कि हाईवा चालक सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी लेकर जा रहा था और लौटते समय यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : पटना नगर निगम के 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Also Read : LIC बिल्डिंग में लगी भयंकर आ’ग, सर्वर रूम को भारी नुकसान