Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम अध्याय में एक और गौरवपूर्ण पल जुड़ गया, जब वानखेड़े स्टेडियम में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का भव्य उद्घाटन हुआ. भारत को 2024 टी20 विश्वकप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को यह विशेष सम्मान दिया गया.
इस ऐतिहासिक मौके पर रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने शिरकत की. समारोह में रोहित को एक विशेष पट्टिका भेंट की गई, जिस पर स्टैंड की छवि उकेरी गई थी.
रोहित ने कहा कि…
रोहित ने मंच से कहा, “बचपन में सिर्फ मुंबई और भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. यह कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मेरे नाम पर स्टैंड बनेगा. मैं दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुका हूं, लेकिन एक में अब भी खेल रहा हूं. 21 मई को जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए यहां खेलूंगा, तो यह स्टैंड मुझे और भी प्रेरित करेगा.” रोहित ने परिवार के बलिदानों को याद करते हुए मां, पिता, भाई, भाभी और पत्नी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी IPL टीम मुंबई इंडियंस और इस आयोजन को खास बनाने वाले सभी व्यक्तियों को धन्यवाद कहा.
क्रिकेट करियर पर एक नजर
38 वर्षीय रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में गिना जाता है. तीनों प्रारूपों में उन्होंने अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19,700 रन बनाए हैं. उनका औसत 42.18 रहा है, जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका 264 रन का स्कोर अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है, और वे वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित ने इस प्रारूप में 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. वे भारत के लिए टेस्ट में 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित 2007 की T20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे और बाद में भारत को बतौर कप्तान दो आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की शैली ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का ‘हिटमैन’ बना दिया है.
Also Read : हेमा मालिनी ने छेड़ी ‘CVI’ के खिलाफ जंग, मथुरा में शुरू होंगे कार्यक्रम, जानें क्या है ये बीमारी?